Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : दिल्ली में और एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

Social Share

नई दिल्ली, 1 मई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. इस संकट से निजात पाने के लिए दिल्ली में जारी लॉकडाउन और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की शाम एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 19 अप्रैल की रात 10 बजे से ही लॉकडाउन लागू है. एक हफ्ते का यह लॉकडाउन गत 25 अप्रैल को सात दिनों के लिए बढ़ाया गया. यह प्रतिबंध 3 मई को भोर में 5 बजे खत्म होने वाला था, लेकिन स्थिति की भयावहता को देखते हुए अब लॉकडाउन की अवधि 10 मई तक बढ़ा दी गई है.

स्मरण रहे कि दिल्ली में लगातार नौवें दिन कोरोना के चलते तीन सौ से ज्यादा मौतें हुईं. शुक्रवार को इस महामारी से 375 जानें गयीं. अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 हो गयी है. इनमें 10.33 लाख से अधिक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 16,147 जा पहुंची है.

इस बीच कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण 3 मई से शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि 1 मई को दिल्ली के सिर्फ एक सरकारी केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सिनेशन शुरू हो पाया. उन्होंने कहा, ‘हमें 4.5 लाख वैक्सीन मिली हैं, जो वितरित की जा रही हैं.’

Exit mobile version