Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 22.10 करोड़ लोगों का टीकाकरण, 35.37 करोड़ से ज्यादा की टेस्टिंग

Social Share

नई दिल्ली, 3 जून। कोरोना महामारी से जूझ रहे 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारें आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। इस बीच कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान फिर तेजी पकड़ने लगा है और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो देशभर में अब तक जहां 22 करोड़ से ज्यादा कुल 22,10,43,693 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है वहीं 35 करोड़ से ज्यादा कुल 35,37,82,648 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर देश में संक्रमण के कुल 1,34,154 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2,11,499 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 2,887 लोग कोरोना से जंग हार गए।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 2.84 करोड़ से ज्यादा कुल 2,84,41,986 लोगों में इस जानलेवा संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 2.63 करोड़ से ज्यादा कुल 2,63,90,584 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 92.79 फीसदी हो गई है।

लेकिन मृत्यु दर में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है और कुल संक्रमितों की 1.19 फीसदी की दर से अब तक 3,37,989 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच देश में इलाजरत मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। बुधवार को 80,232 की गिरावट के साथ अब 6.02 फीसदी की दर से कुल 17,13,413 एक्टिव केस हैं। यानी देश के भिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इतने लोग संक्रमण से निजात पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सिनेशन अभियान के तहत बीते 24 घंटे के दौरान 24 लाख से ज्यादा कुल 24,26,265 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार बुधवार को देशभर में 21,59,873 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई।

Exit mobile version