Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : मृतकों का कुल आंकड़ा 4 लाख के करीब, केरल में फिर बढ़े नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 1 जुलाई। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर भले ही कम हो रहा है, लेकिन इस महामारी से डेढ़ वर्ष के दौरान मरने वालों का कुल आंकड़ा चार लाख के लगभग (3,99,459) जा पहुंचा है। इसी क्रम में केरल सहित 11 राज्यों में बीते 24 घंटे के अंदर नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए संक्रमित पाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार केरल में 1,708 की दैनिक वृद्धि के साथ बुधवार की रात तक कुल 1,01,343 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 13,658 नए केस पाए गए जबकि 11,808 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 142 लोगों की मौत हुई। केरल के अलावा छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, गोवा और ओड़िशा सहित कुछ अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों के मुकाबले ज्यादा संक्रमित मिले।

इस बीच राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम कुल 48,786 नए केस दर्ज किए गए। इसके सापेक्ष 61,588 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि तीन दिनों बाद एक हजार से ऊपर 1,005 मृतकों की पुष्टि हुई।

मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 3.04 करोड़ से ज्यादा कुल 3,04,11,634 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 96.97 फीसदी की दर से अब तक 2.94 करोड़ से ज्यादा कुल 2,94,88,918 लोगों ने इस बीमारी से निजात पाई है। एक्टिव केस में 13,807 की दैनिक गिरावट के साथ बुधवार तक 1.72 फीसदी की दर से 5,23,257 मरीजों का इलाज चल रहा था।

इस बीच बुधवार को 27,60,345 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के 166वें दिन 30 जून तक देशभर में 33.57 करोड़ से ज्यादा कुल 33,57,16,019 लोगों की वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार बुधवार को 19,21,450 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही देश में 30 जून तक 41.20 करोड़ से ज्यादा कुल 41,20,21,494 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

Exit mobile version