Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : फिर बढ़ी नए संक्रमितों की संख्या, 37 लाख से ज्यादा लोग इलाजरत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 मई। कोरोना महामारी से जारी संघर्ष के बीच भारत में 24 घंटे के भीतर नए संक्रमितों की संख्या में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली और लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। हालांकि इस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का दैनिक आंकड़ा साढ़े तीन लाख से ऊपर बना हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी किए गए नवीनतन आंकड़ों पर गौर करें तो 24 घंटे के भीतर जहां 3,62,727 नए संक्रमित पाए गए वहीं 4,120 मरीजों की मौत हुई जबकि 3,52,181 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

मंत्रालय के अनुसार बुधवार को 6,426 की वृद्धि के साथ कुल सक्रिय मामले 37,10,525 हो गए हैं। यानी देशभर में इतने लोगों की इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा कुल संक्रमितों का 15.65 फीसदी है। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2.37 करोड़ से ज्यादा 2,37,03,665 तक जा पहुंची है जबकि 1.97 करोड़ से ज्यादा 1,97,34,823 लोगों ने अब तक इस महामारी को परास्त किया है। यह संख्या कुल संक्रमितों की 83.26 फीसदी है और 2.58 लाख से ज्यादा कुल 2,58,817 मौतों के बाद देश में मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत बनी हुई है।

इस बीच 24 घंटे के भीतर देशभर में 18.94 लाख से ज्यादा कुल 18,94,991 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही अब तक 17.72 करोड़ से ज्यादा कुल 17,72,14,256 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Exit mobile version