नई दिल्ली, 8 जुलाई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कब खत्म होगी, इस बाबत कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस क्रम में दैनिक आधार पर स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नए संक्रमितों की संख्या में 55 दिनों बाद फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई और बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर एक्टिव मामलों की कुल संख्या में 784 मरीज बढ़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अद्यतन बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 45,892 नए केस पाए गए तो 44,291 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 817 लोगों की मौत भी हुई। दूसरी लहर के दौरान अंतिम बार गत 12 मई को नए संक्रमितों (3,62,723) के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ( 3,52,181) कम थी। लेकिन उसके बाद लगातार 55 दिनों तक स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नए संक्रमितों की कम संख्या देखने को मिली थी। फिलहाल केरल, महाराष्ट्र व दिल्ली सहित 11 राज्यों में नए सक्रंमितों की संख्या में दैनिक बढ़ोतरी के चलते यह क्रम बुधवार को फिर पलट गया।
- देश में 4.60 लाख से ज्यादा मरीज इलाजरत
मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में अब तक 3.07 करोड़ से ज्यादा कुल 3,07,09,557 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके सापेक्ष 97.18 फीसदी की दर से 2.98 करोड़ से ज्यादा कुल 2,98,43,825 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। इस दौरान 1.32 फीसदी की दर से 4.05 लाख से ज्यादा कुल 4,05,028 मौतें भी हुई हैं। अब 1.50 फीसदी की दर से देश में 4,60,704 मरीज इलाजरत हैं।
- 24 घंटे के दौरान 33.81 लाख लोगों का टीकाकरण
इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 33,81,671 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही 173 दिनों में 36.48 करोड़ से ज्यादा कुल 36,48,47,549 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है।
- दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी
उधर आईसीएमआर के अनुसार 24 घंटे के दौरान 18,93,800 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही सात जुलाई तक 42.52 करोड़ से ज्यादा कुल 42,52,25,897 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी है। यह लगातार 17 दिन था, जब दैनिक सकारात्मकता दर तीन फीसदी से नीचे रही।