Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : केरल और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बढ़ रहे नए संक्रमित, रिकवरी रेट 97.31%

Social Share

नई दिल्ली, 17 जुलाई। कोविड-19 की तीसरी लहर फैलने की आहट के बीच केरल और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए केस 40 हजार से कम रहे और स्वस्थ होने वालों की दर में भी कई दिनों बाद 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। अब रिकवरी रेट 97.31 प्रतिशत हो गया है।

केरल में 13,750 नए केस, 130 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 13,750 नए केस पाए गए और 130 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 10,697 लोग स्वस्थ भी हुए। एक्टिव केस में 2,923 की दैनिक वृद्धि के साथ राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या शुक्रवार तक बढ़कर 1.22 लाख ले ज्यादा कुल 1,22,436 तक जा पहुंची।

केरल के अलावा अन्य नौ राज्यों में शुक्रवार को सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी रही, जिनमें असम छोड़ पूर्वोत्तर के पांच राज्य शामिल हैं। मणिपुर में 24 घंटे के दौरान एक्टिव केस में 475 की वृद्धि रही जबकि मेघालय (172), मिजोरम (129), अरुणाचल प्रदेश (85) व नगालैंड (32) उसके पीछे रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरे दिन 40 हजार से कम केस स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या 40 हजार से कम 38,079 दर्ज की गई। इस दौरान 560 लोगों की मौत हुई तो 43,916 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

देश में लगभग 4.24 लाख मरीजों का उपचार जारी

देश में अब तक 3.10 करोड़ से ज्यादा कुल 3,10,64,908 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 97.31 फीसदी की दर से 3.02 करोड़ से ज्यादा कुल 3,02,27,792 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि 1.33 फीसदी की दर से अब तक 4,13,091 मौतें भी हुई हैं। सक्रिय मामलों में 6,397 की दैनिक गिरवाट के साथ शुक्रवार तक 1.36 फीसदी की दर से देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 4,24,025 थी।

लगभग 40 करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

इस बीच कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 182 दिनों में 40 करोड़ के लगभग कुल 39,96,95,879 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें शुक्रवार 16 जुलाई को 42,12,557 लोगों का टीकाकरण शामिल है। उधर आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 19,98,715 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही देशभर में 16 जुलाई तक 44.20 करोड़ से ज्यादा कुल 44,20,21,954 लोगो की टेस्टिंग की जा चुकी है।