नई दिल्ली, 15 मई। यह अंदाजा लगा पाना तो कठिन है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत कब उबरेगा, फिलहाल देश के कई हिस्सों में संक्रमण के नए मामलों में जहां कमी आ रही है वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 31,091 की कमी देखने को मिली और अब देशभर में एक्टिव केस की संख्या 37 लाख से नीचे 36,73,802 है। यह संख्या कुल संक्रमितों की 15.07 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,26,098 नए मामले दर्ज किए गए और 3,890 लोगों की मौत हुई वहीं 3,53,299 लोग स्वस्थ हुए।
मंत्रालय के अनुसार देशभर में संक्रमण के कुल मामले 2.43 करोड़ से ज्यादा 2,43,72,907 सामने आ चुके हैं। अब तक 2.04 करोड़ से ज्यादा 2,04,32,898 लोग स्वस्थ हुए हैं। यह संख्या कुल संक्रमितों की 83.83 फीसदी है जबकि 1.09 फीसदी की दर से अब तक कुल 2,66,207 लोगों को कोरोना महामारी लील चुकी है।
देश में वैक्सिनेशन का आंकड़ा 18 करोड़ के पार
इस बीच कोरोना से बचाव के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान जोरों पर है और अब तक देशभर में कुल 18.04 करोड़ से ज्यादा 18,04,57,579 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसमें शुक्रवार को टीके का लाभ लेने वाले 11,03,625 लोग भी शामिल हैं। इसी क्रम में 14 मई को 16,93,083 लोगों की कोरोना जांच भी की गई।