नई दिल्ली, 2 जुलाई। दुनियाभर के अधिकतर देशों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की सक्रियता को लेकर चल रही कश्मकश के बीच भारत में संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में अब स्वस्थ होने वालों की दर 97 फीसदी से ऊपर हो गई है। इस दौरान नए संक्रमितों की दैनिक संख्या भी पिछले पांच दिनों से 50 हजार से कम बनी हुई है। हालांकि देशभर में इस जानलेवा बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या भी चार लाख के पार जा पहुंची है।
- लगातार 50वें दिन संक्रमितों की अपेक्षा ज्यादा लोग स्वस्थ
केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 46,617 नए मामले सामने आए जबकि 59,384 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। यह लगातार 50वां दिन रहा, जब नए संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई। दिनभर में 853 लोगों की मौत भी हुई।
- देशभर में अब लगभग 5 लाख एक्टिव केस
मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में अब तक 3.04 करोड़ से ज्यादा कुल 3,04,58,251 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके सापेक्ष 97.01 फीसदी की दर से 2.95 करोड़ से ज्यादा कुल 2,95,48,302 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1.31 फीसदी की दर से मृतकों का कुल आंकड़ा 4,00,312 तक जा पहुंचा है। सक्रिय मामलों में 13,620 की दैनिक गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही गुरुवार तक 1.67 फीसदी की दर से देशभर में पांच लाख के करीब कुल 5,09,637 एक्टिव केस थे।
- टीके का लाभ ले चुके लोगों की संख्या 34 करोड़ के पार
इस बीच टीकाकरण अभियान के 167वें दिन 42.64 लाख से ज्यादा कुल 42,64,123 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही देशभर में एक जुलाई तक 34 करोड़ से ज्यादा कुल 34,00,76,232 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। उधर आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 18,80,026 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही एक जुलाई,2021 तक देशभर में इस संक्रमण की जांच करा चुके लोगों की संख्या 41.42 करोड़ से ज्यादा कुल 41,42,51,520 तक जा पहुंची है।