नई दिल्ली, 19 मई। भारत में कोविड-19 के नए मामले बेशक, कम हो रहे हैं और रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है, लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला और बीते 24 घंटे के दौरान कुल 4,529 लोगों की मौत हुई।
- एक्टिव केस में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से ज्यादा की कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 3.50 लाख से ऊपर बनी हुई है और मंगलवार को 3,89,851 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इसी क्रम में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम कुल 2,67,334 नए केस सामने आए। यही वजह रही कि कुल सक्रिय मामलों के दैनिक आंकड़े में लगातार दूसरे दिन एक लाख से ज्यादा 1,27,046 की गिरावट रही।
- अब तक संक्रमण के कुल 2.54 करोड़ से ज्यादा मामले
मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 2.54 करोड़ से ज्यादा 2,54,96,330 मामले सामने आ चुके हैं। इसके सापेक्ष 2.19 करोड़ से ज्यादा कुल 2,19,86,363 लोग कोरोना से लड़ाई जीत चुके हैं। यह संख्या कुल संक्रमितों की 86.23 फीसदी है।
सक्रिय मामलों की संख्या भी 33 लाख से नीचे गिरकर 32,26,719 हो गई है। एक्टिव केस की मौजूदा दर 12.66 प्रतिशत है। लेकिन अब तक कुल 2,83,248 मौतों के साथ मृत्यु दर बढ़कर 1.11 फीसदी हो गई है। सोमवार को भी देशभर में कुल 4,329 लोगों की मौत हुई थी।
- दिनभर में 13 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच कोरोनारोधी वैक्सिनेशन की रफ्तार फिर धीरे-धीरे बढ़ रही है। मंगलवार को देशभर में 13 लाख से ज्यादा 13,12,155 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही अब तक 18.58 करोड़ से ज्यादा कुल 18,58,09,302 लोगों को टीके की डोज दी जा चुकी है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना टेस्टिंग की गति बढ़ा दी गई है और बीते 24 घंटे के दौरान 20 लाख से ज्यादा कुल 20,08,296 लोगों की जांच की गई।