Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या 90 दिनों बाद 50 हजार से कम, एक्टिव केस 7 लाख से नीचे

Social Share

नई दिल्ली, 22 जून। भारत ने कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 86.16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर जहां विश्व रिकॉर्ड बनाया वहीं नए संक्रमितों की संख्या भी 90 दिनों बाद 50 हजार से कम दर्ज की गई। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी सात लाख से नीचे जा गिरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को पूर्वाह्न जारी बुलेटिन में यह जानकारी साझा की है।

मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे के दौरान 42,640 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। 90 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 50 हजार से नीचे गिरी है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार अंतिम बार 24 मार्च को 53,419 केस मिले थे। सोमवार को 81,839 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए तो 1,167 कोरोना पीड़ितों की मौत भी हुई।

अब तक देश में तीन करोड़ के लगभग 2,99,77,861 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 96.49 फीसदी की दर से 2.90 करोड़ के लगभग कुल 2,89,26,038 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि 1.30 फीसदी की दर से इस दौरान 3,89,302 मौतें भी हो चुकी हैं। एक्टिव केस में 40,366 की दैनिक गिरावट दिखी और सोमवार तक देश में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 2.21 फीसदी की दर से 6,62,521 रही।

मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के 157वें दिन सोमवार को कुल विश्व रिकॉर्ड 86,16,373 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही देश में 21 जून तक 28.87 करोड़ से ज्यादा कुल 28,87,66,201 लोगों टीके का लाभ ले चुके हैं। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 16,64,360 लोगों की जांच की गई। इसके साथ ही 21 जून तक कुल 39.40 करोड़ से ज्यादा कुल 39,40,72,142 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

Exit mobile version