Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : केरल सहित 8 राज्यों में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी, सक्रियता दर 1.50%

Social Share

नई दिल्ली, 7 जुलाई। देश में व्याप्त कोविड-19 की दूसरी लहर का दायरा भले ही कम हो रहा है, लेकिन केरल सहित कुछ राज्यों में अब भी रह-रहकर नए संक्रमितों की संख्या बढ़ जा रही है। यही वजह है कि 24 घंटे पूर्व जहां देश में 110 दिनों बाद 35 हजार से कम केस पाए गए थे वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न दी गई अद्यतन जानकारी के अनुसार उससे लगभग नौ हजार ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में 43,733 नए संक्रमित पाए गए तो 47,240 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 930 लोगों की मृत्यु भी हुई।

राज्यों की बात करें तो केरल इकलौता रहा, जहां मंगलवार को 10 हजार से ज्यादा कुल 14,373 नए केस पाए गए। इस दौरान 10,751 लोग स्वस्थ हुए तो 142 लोगों की मौत हुई। इस प्रकार एक्टिव केस में 3,480 की दैनिक वृद्धि दर्ज की गई और अब राज्य में कुल 1,04,577 लोगों की इलाज चल रहा है।

केरल के अलावा जिन अन्य सात राज्यों में मंगलवार को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी, उनमें असम (654) और असम (257) दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे जबकि अरुणाचल प्रदेश (55), सिक्किम (25) व गोवा (23) में इलाजरत मरीजों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई। मृतकों की बात करें तो केरल के अलावा मंगलवार को 100 से ज्यादा मौतें सिर्फ महाराष्ट्र (395) दर्ज की गईं।

मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 3.06 करोड़ से ज्यादा कुल 3,06,63,665 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 97.18 फीसदी की दर से 2.98 करोड़ के लगभग कुल 2,97,99,534 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। इस दौरान 1.32 फीसदी की दर से 4,04,211 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस में 4,437 की दैनिक गिरावट दर्ज की गई और मंगलवार तक 1.50 फीसदी की दर से देश में 4,59,920 मरीजों की इलाज जारी था।

इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 172 दिनों में 36 करोड़ से ज्यादा कुल 36,13,23,548 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें मंगलवार, छह जुलाई को 36,05,998 लोगों का टीकाकरण शामिल है। उधर आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 19,07,216 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही देश में छह जुलाई तक 42.33 करोड़ से ज्यादा कुल 42,33,32,097 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

Exit mobile version