Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट: अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण, मृत्यु दर बढ़कर 1.26%

Influenza vaccine injection. Injection into a patient's arm of the 2018/2019 seasonal influenza (flu) vaccine for the northern hemisphere season. This is a quadrivalent inactivated vaccine designed for intramuscular and subcutaneous injection. Inactivated influenza vaccines contain dead influenza viruses. When injected, these stimulate the body's immune system to produce antibodies that protect against future infection by live viruses. Influenza vaccination is recommended for the elderly, the very young, and anyone suffering from respiratory or circulatory disease. It is provided annually because of the need to protect against new strains. This is a vaccine from the Sanofi Pasteur Europe company.

Social Share

नई दिल्ली, 14 जून। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कोरोनारोधी टीके की उपलब्धता बढ़ने के साथ ही टीकाकरण अभियान भी तेजी पकड़ रहा है। इस क्रम में वैक्सिनेशन अभियान के 148वें दिन यानी शनिवार तक देशभर में 25 करोड़ से ज्यादा कुल 25,31,95,048 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 34,84,239 लोगों का टीकाकरण भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को पूर्वाह्न अपनी नवीनतम बुलेटिन में यह जानकारी दी है।

72 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या न्यूनतम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 80,834 नए केस दर्ज किए गए। यह संख्या 72 दिनों बाद न्यूनतम है। अंतिम बार गत एक अप्रैल को देश 81,441 नए संक्रमित मिले थे। नए संक्रमितों की अपेक्षा शनिवार को 1,32,062 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि इस दौरान 3,303 लोगों की मौत भी हुई।

देश में अब तक 3.70 लाख से ज्यादा मौतें

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 2.94 करोड़ से ज्यादा कुल 2,94,39,989 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 2.80 करोड़ से ज्यादा कुल 2,80,43,446 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की मौजूदा दर कुल संक्रमितों की 95.26 फीसदी है। हालांकि मृत्यु दर भी बढ़कर 1.26 फीसदी तक जा पहुंची है और अब तक 3.70 लाख से ज्यादा कुल 3,70,384 मौतें हो चुकी हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या 65 दिनों में सबसे कम

देश में इलाजरत मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। शनिवार को इसमें 54,531 की गिरावट रही और अब 3.49 फीसदी की दर से देश में कुल 10,26,159 सक्रिय मामले हैं। यह संख्या 65 दिनों में सबसे कम है। अंतिम बार गत नौ अप्रैल को देश में 10,46,376 सक्रिय मामले थे।

इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 12 जून तक देशभर में 37.81 करोड़ के करीब कुल 37,81,32,474 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस क्रम में शनिवार को 19,00,312 लोगों की टेस्टिंग की गई।

Exit mobile version