नई दिल्ली, 26 सितम्बर। कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की कम होती आशंकाओं के बीच लगातार दूसरे दिन देश में 30 हजार से कम 28,326 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 260 मरीजों की मौत हुई। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या (26,032) भी नए संक्रमितों के मुकाबले कम रही। इसका नतीजा यह हुआ कि सक्रिय मामलों यानी इलाजरत मरीजों की संख्या तनिक बढ़ गई।
देश में अब तक 3.29 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ
मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98 प्रतिशत है, जो पिछले 93 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.90 प्रतिशत है, जो पिछले 27 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
केरल में लगातार 8वें दिन 20 हजार से कम नए केस
राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप केरल में लगातार आठवें दिन 20 हजार से कम 16,671 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 120 लोगों की मौत हुई। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 14,242 ही रही, जिसके चलते एक्टिव केस में 2,309 की बढ़ोतरी हो गई। दो दिनों में पांच हजार से ज्यादा की वृद्धि के बीच राज्य में 25 सितम्बर तक 1,65,727 एक्टिव मामले थे।
वैसे शनिवार को कुल 11 राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े। लेकिन इनमें केरल के अलावा सिर्फ मिजोरम ही रहा, जहां 100 से ज्यादा 774 की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल इस छोटे से पूर्वोत्तर राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 16,556 तक जा पहुंची है।
वैक्सीन ले चुके लोगों की संख्या 85.60 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 253 दिनों में अब तक 85.60 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इनमें शनिवार को 68.42 लाख लोगों को खुराक दी गई। दूसरी तरफ 25 सितम्बर तक कुल 56.32 करोड़ से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 28,326
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 26,032
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 260
अब तक कुल संक्रमित : 3,36,52,745
अब तक कुल स्वस्थ : 3,29,02,351
रिकवरी दर : 97.77%
अब तक कुल मौतें : 4,46,918
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 3,03,476 (दैनिक वृद्धि 2,034)
सक्रियता दर : 0.90%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 68,42,786
253 दिनों में कुल टीकाकरण : 85,60,81,527
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 14,88,945
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 56,32,43,245.