Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : रिकवरी दर में और सुधार, 24 घंटे में 3.20 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ

Social Share

नई दिल्ली, 4 मई। भारत में व्याप्त भयावह कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों की संख्या जहां लगातार कम हो रही है वहीं रिकवरी दर में सुधार देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं।

मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जहां 3,57, 229 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 3,449 लोगों की मौत हुई वहीं वहीं लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा कुल 3,20,289 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए।

कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार

इस बीच देश में संप्रति कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या दो करोड़ के पार जा पहुंची है और अब यह 2,02,82,833 हो गई है और 2,22,408 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 1,66,13,292 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है, जो कुल संक्रमितों का 17.00 प्रतिशत है।  जबकि रिकवरी दर 81.91 और मृत्यु दर 1.10 फीसदी है।

इस बीच देश में कोरोनारोधी टीकाकरण भी तेज गति से जारी है. सोमवार को कुल 17,08,390 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही वैक्सिनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है।

Exit mobile version