नई दिल्ली, 30 जून। देश में कोविड-19 महामारी के लगातार कम होते मामलों के बीच लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर 2.34 फीसदी दर्ज की गई। यह लगातार 23वां दिन था, जब दैनिक पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से नीचे बना हुआ है।
- मृतकों की संख्या भी लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए। वैसे तो यह लगातार तीसरा दिन था, जब नए संक्रमितों की संख्या 50 हजार से कम थी, लेकिन मंगलवार को यह संख्या 40 हजार से भी कम (37,566) दर्ज की गई थी। इसके सापेक्ष दिनभर में 60,729 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया जबकि लगातार तीसरे दिन मृतकों का आंकड़ा एक हजार से कम 817 रहा।
- स्वस्थ होने वालों की दर लगभग 97 फीसदी
देश में अब तक 3.03 करोड़ से ज्यादा कुल 3,03,62,848 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें 2.94 करोड़ से ज्यादा कुल 2,94,27,330 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। यह संख्या कुल संक्रमितों की 97 फीसदी के लगभग (96.92%) पहुंच गई है।
- देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 5.37 लाख
हालांकि मृतकों की संख्या भी 1.31 फीसदी की दर से 3.98 लाख से ज्यादा कुल 3,98,454 तक जा पहुंची है। फिलहाल एक्टिव केस में 15,595 की दैनिक गिरावट के साथ देश में मंगलवार तक 1.77 फीसदी की दर से कुल 5,37,064 इलाजरत मरीज बचे थे।
- वैक्सीन का लाभ ले चुके लोगों की संख्या 33 करोड़ के पार
इस बीच वैक्सिनेशन अभियान के 165वें दिन मंगलवार को 36.51 लाख से ज्यादा कुल 36,51,983 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही 29 जून तक टीके का लाभ ले चुके लोगों की संख्या 33 करोड़ से पार 33,28,54,527 तक जा पहुंची है।
अब तक 41 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
उधर आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 19,60,757 लोगों की जांच की गई। इसके साथ ही देशभर में 29 जून तक 41.01 करोड़ से ज्यादा कुल 41,01,00,044 लोगों की जांच की जा चुकी है।