Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : एक हफ्ते में दूसरी बार 40 हजार से कम नए संक्रमित, एक्टिव रेट 1.58%

Social Share

नई दिल्ली, 5 जुलाई। कोरोना महामारी के कम होते दायरे के बीच एक सप्ताह में दूसरी बार नए संक्रमितों की संख्या 40 हजार से नीचे दर्ज की गई जबकि सक्रियता दर घटकर 1.58 फीसदी रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 39,796 नए मरीजों की पुष्टि हुई। कोरोना की दूसरी लहर का पीक बीतने के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब एक सप्ताह में दूसरी बार नए मरीजों की संख्या 40 हजार से कम दर्ज की गई। गत 28 जून को 37,566 मरीज पाए गए थे। इसके सापेक्ष 42,352 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 723 लोगों की मौत हुई।

देश में अब तक 3.05 करोड़ से ज्यादा कुल 3,05,85,229 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 97.11 फीसदी की दर से 2.97 करोड़ से ज्यादा कुल 2,97,00,430 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि अब तक 1.32 फीसदी की दर से 4.02 लाख से ज्यादा कुल 4,02,728 मौतें भी हो चुकी हैं। एक्टिव केस में 3,279 की दैनिक गिरावट के साथ रविवार तक 1.58 फीसदी की दर से देशभर में 4,82,071 लाख मरीजों का इलाज चल रहा था।

इस बीच रविवार के अवकाश के दिन 14,81,583 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के 170वें दिन चार जुलाई तक देश में 35.28 करोड़ से ज्यादा कुल 35,28,92,046 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार रविवार को 15,22,504 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही चार जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ के लगभग कुल 41,97,77,457 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

Exit mobile version