Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : सक्रिय मामलों में पहली बार 1 लाख से ज्यादा गिरावट, नए संक्रमितों की संख्या 3 लाख से नीचे

Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में पहली बार 24 घंटे के भीतर सक्रिय मामलों की संख्या में एक लाख से ज्यादा कुल 1,01,461 की गिरावट देखने को मिली। इसकी मुख्य वजह रही कि नए संक्रमितों की संख्या 27 दिनों में पहली बार तीन लाख से नीचे गिरी और रविवार को कुल 2,81,386 नए केस दर्ज किए गए जबकि 3,78,741 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

लगातार दूसरे सप्ताह 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

फिलहाल संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा हफ्ते में चौथी बार चार हजार से ऊपर कुल 4,106 रहा। चिंता का विषय यह है लगातार दूसरे सप्ताह देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 28 हजार से ज्यादा रहा, जो दुनिया के किसी भी हिस्से में सबसे ज्यादा है। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कुल 28,334 लोगों की मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार गत 20 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में तीन लाख से कम केस दर्ज किए गए। गत छह मई को आए रिकॉर्ड 4.14 लाख मामलों से तुलना करें 10 दिनों के भीतर नए केसों में लगभग 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 2.49 करोड़ से ज्यादा 2,49,65,463 केस सामने आ चुके हैं। इसके सापेक्ष 2.11 करोड़ से ज्यादा 2,1174,076 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की दर कुल संक्रमितों की 84.81 फीसदी है। मृत्यु दर बढ़कर 1.10 फीसदी हुई है और अब तक कुल 2.74 लाख से ज्यादा 2,74,390 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में कुल सक्रिय मामले 35,16,997 हैं। यह संख्या कुल संक्रमितों की 14.09 फीसदी है।

दैनिक वैक्सिनेशन की दर में गिरावट

इस बीच टीकाकरण अभियान की दैनिक दर में गिरावट देखने को मिली और रविवार को सिर्फ 6,91,211 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। फिलहाल देश में अब तक कुल 18.29 करोड़ से ज्यादा 18,29,26,460 लोग वैक्सिनेशन का लाभ उठा चुके हैं। इस क्रम में रविवार को देशभर में कुल 15,73,515 लोगों की कोरोना जांच की गई।

Exit mobile version