Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : केरल में फिर बिगड़े हालात, 23 हजार से ज्यादा नए संक्रमित

Computer image of a coronavirus

Social Share

नई दिल्ली, 4 अगस्त। कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित दक्षिणी राज्य केरल में सुधार के लक्षण दिखाई पड़ने के बाद हालात फिर बिगड़ गए हैं। इस क्रम में मंगलवार को 23 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए और यही वजह रही कि राष्ट्रीय स्तर पर नए मामलों का दैनिक आंकड़ा फिर 40 हजार के पार चला गया। ज्ञातव्य है कि लगातार छह दिनों तक बढ़ोतरी के बाद सोमवार को केरल में जहां नए संक्रमितों की संख्या लगभग 14 हजार थी वहीं देश में यह संख्या 30 हजार के आसपास दर्ज की गई थी, लेकिन 24 घंटे के भीतर बाजी फिर पलट गई।

देश में कुल नए केस के 55% मामले अकेले केरल से जुड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार देश में 24 घंटे के भीतर 42,625 केस सामने आए जबकि अकेले केरल में यह संख्या 23,676 दर्ज की गई। यानी देश में कुल नए संक्रमितों के 55 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले केरल से रहे। केरल के अलावा महाराष्ट्र ही रहा, जहां दिनभर में पांच हजार से ज्यादा 6,005 नए केस मिले।

मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे के भीतर 36,668 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। केरल और महाराष्ट्र में यह संख्या क्रमशः 15,626 और 6,799 रही। राष्ट्रीय स्तर पर दिनभर में 562 लोगों की मौत हुई तो इनमें आधे से ज्यादा लोग महाराष्ट्र (177) और केरल (148) से रहे, जो इस जानलेवा महामारी से जंग हारे।

केरल में एक्टिव केस 1.73 लाख के पार

राष्ट्रीय स्तर पर एक्टिव केस में 5,395 की दैनिक वृद्धि के साथ मंगलवार तक देश में कुल 4,10,353 इलाजरत मरीज थे। यहां भी केरल (1,73,736) और महाराष्ट्र (77,729) की कुल हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा रही। केरल में तो दिनभर में 7,902 एक्टिव केस बढ़ गए। केरल सहित 14 राज्यों में दैनिक आधार पर एक्टिव केस बढ़े। लेकिन केरल के बाद इनमें सिर्फ मिजोरम (347), कर्नाटक (260) और हिमाचल प्रदेश (110) ही रहे, जहां 100 से ज्यादा दैनिक बढ़ोतरी रही।

200 दिनों में 48.52 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके वैक्सीन

इस बीच गत 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 200 दिनों के भीतर 48.52 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज ले चुके हैं। इनमें मंगलवार को 62.53 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार दिनभर में 18.47 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल जांचे गए। इसके साथ ही देशभर में तीन अगस्त तक 47.29 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 42,625

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 36,668

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 562

अब तक कुल संक्रमित : 3,17,69,132

अब तक कुल स्वस्थ : 3,09,33,022      

रिकवरी दर 97.37%

अब तक कुल मौतें : 4,25,757

मृत्यु दर 1.34%

इलाजरत मरीज : 4,10,353 (दैनिक वृद्धि 5,395)

सक्रियता दर : 1.29%

24 घंटे के दौरान टीककरण : 62,53,741

200 दिनों में कुल टीकाकरण : 48,52,86,570

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 18,47,518    

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 47,29,37,634.