Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : केरल में एक्टिव केस बढ़कर 1.40 लाख से पार, 17 हजार से ज्यादा नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 26 जुलाई। देश में मौजूदा समय कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दक्षिण तटीय राज्य केरल में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान 17 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 1.40 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर नए संक्रमितों की दैनिक संख्या लगातार चौथे दिन 40 हजार से नीचे दर्ज की गई, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या इससे भी कम रहने के कारण सक्रिय मामले फिर 4.11 लाख से ऊपर पहुंच गए।

नौ राज्यों में बढ़ी सक्रिय मामलों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार केरल में बीते दिन 17,466 नए केस पाए गए और 15,247 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 66 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में 2,153 की दैनिक वृद्धि के साथ राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,779 हो गई।

मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश के नौ राज्यों में एक्टिव केस बढ़े। इनमे केरल के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (1,508) रहा। पूर्वोत्तर के छोटे राज्य मिजोरम में भी चौंकाने वाला दृश्य रहा, जहां 1,971 की दैनिक बढ़ोतरी के बाद कुल एक्टिव केस 9,743 तक जा पहुंचे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर 39,361 नए केस, 36 हजार स्वस्थ

राष्ट्रीय आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे के दौरान कुल 39,361 नए केस सामने आए जबकि 35,968 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 416 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक 3.14 करोड़ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 3.05 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 4.21 लाख के लगभग पहुंच गया है। एक्टिव केस में 2,977 की दैनिक वृद्धि के साथ रविवार तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,11,189 इलाजरत मरीज थे।

अब तक लगभग 43.52 करोड़ लोगों का टीकाकरण

इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 191 दिनों में अब तक लगभग 43.52 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है जबकि 45.54 करोड़ से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 39,361

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 35,968

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 416

अब तक कुल संक्रमित : 3,14,11,262

अब तक कुल स्वस्थ : 3,05,79,106

रिकवरी दर 97.35%

अब तक कुल मौतें : 4,20,967

मृत्यु दर 1.34%

इलाजरत मरीज : 4,11,189 (दैनिक वृद्धि 2,977)

सक्रियता दर : 1.31%

24 घंटे के दौरान टीककरण : 18,99,874

191 दिनों में कुल टीकाकरण : 43,51,96,001

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 11,54,444      

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 45,54,16,178.

Exit mobile version