Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : दूसरी लहर के पीक से एक्टिव केस में अब तक 75%की कमी, दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.45%

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 15 जून। केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से किए जा रहे सुरक्षा उपायों और आमजन की जागरूकता के बीच देश में कोविड-19 संक्रमण का दायरा लगातार कम हो रहा है। इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि महामारी की दूसरी लहर के पीक (अधिकतम स्तर) से अब तक सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता (पॉजिटिविटी) दर लगातार आठवें दिन पांच से कम 3.45 फीसदी दर्ज की गई।

75 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या सबसे कम

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में संक्रमण के 60,471 नये मामलों की पुष्टि हुई। यह संख्या 75 दिनों के बाद न्यूनतम है। अंतिम बार 30 मार्च को 60 हजार से कम 53,158 केस सामने आए थे। इसके विपरीत दिनभर में 1,17,525 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 2,726 लोगों की मौत हुई।

रिकवरी रेट 95.84 फीसदी, मृत्यु दर 1.28%

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2,95,70,881 लोगों में इस जानलेवा संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें 2,82,80,472 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। मौजदा रिकवरी रेट कुल संक्रमितों की 95.64 फीसदी है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पांच से नीचे गिरकर 4.39 फीसदी पर है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार आठवें दिन पांच से नीचे 3.45 फीसदी दर्ज किया गया। हालांकि 1.28 फीसदी की दर से अब तक 3,77,031 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

देश में अब 9.13 लाख सक्रिय मामले

देश में इलाजरत मरीजों की बात करें तो इस संख्या में सोमवार को और 59,780 की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही अब 9,13,378 एक्टिव केस हैं। यह संख्या कोरोना की दूसरी लहर के पीक के बाद से 85 दिनों में 75 फीसदी से भी ज्यादा 75.61 फीसदी तक गिर चुकी है। विगत 10 अप्रैल को देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर अधिकतम 37,45,237 तक जा पहुंची थी।

24 घंटे के भीतर 39.27 लाख लोगों का वैक्सिनेशन

इस बीच अवकाश के बाद सोमवार को कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के 150वें दिन तेजी दिखी और दिनभर में 39.27 लाख से ज्यादा 39,27,154 लोगों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही 14 जून तक देशभर में 25.90 करोड़ से ज्यादा कुल 25,90,44,072 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी चा चुकी है।

अब तक 38 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच

उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 17,51,358 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 14 जून तक देशभर में 38.13 करोड़ से ज्यादा कुल 38,13,75,984 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। 

Exit mobile version