नई दिल्ली, 29 जून। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी के बीच संक्रमण का दायरा लगातार सिकुड़ता जा रहा है। इस क्रम में 102 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 40 हजार से नीचे गिरी तो मृतकों का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कुल 37,566 नए संक्रमित पाए गए। वर्ल्डोमीटर के अनुसार अंतिम बार गत 18 मार्च को 40 हजार से कम कुल 39,643 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। संक्रमितों के सापेक्ष सोमवार को 56,944 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 907 लोगों की मौत हुई।
- रिकवरी रेट 96.87%, सक्रियता दर 1.82 फीसदी
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 3.03 करोड़ से ज्यादा कुल 3,03,16,897 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 96.87 फीसदी की दर से अब 2.93 करोड़ से ज्यादा कुल 2,93,66,601 लोग इस जानलेवा बीमारी से निजात पा चुके हैं। हालांकि 1.31 फीसदी की दर से अब तक 3.97 लाख से ज्यादा कुल 3,97,637 लोगों की मौत भी हो की है। सक्रिय मामलों में 20,335 की दैनिक गिरावट के साथ सोमवार तक 1.82 फीसदी की दर से कुल 5,52,659 मरीज इलाजरत थे।
- 24 घंटे के भीतर 52.76 लाख लोगों का टीकाकरण
इस बीच टीकाकरण अभियान के 164वें दिन सोमवार को 52.76 लाख से ज्यादा कुल 52,76,457 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही अब तक देशभर में 32.90 करोड़ से ज्यादा कुल 32,90,29,510 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है।
- अब तक 40.81 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
उधर आईसीएमआर के आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार को 17,68,008 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 28 जून तक देशभर में 40.81 करोड़ से ज्यादा कुल 40,81,39,287 लोगों की जांच की जा चुकी है।