Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : सीबीएसई के बाद आईसीएसई ने भी रद कीं 12वीं कक्षा की परीक्षा

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बाद काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (आईसीएसई) बोर्ड ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षा रद करने का फैसला किया है।

जल्द घोषित की जाएगी मूल्यांकन की वैकल्पिक प्रक्रिया

आईसीएसई बोर्ड की सचिव गेरी एराथुन ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन की वैकल्पिक प्रक्रिया के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी।

दूसरी तरफ सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद करने की घोषणा के साथ कहा, ‘कोरोना के कारण व्याप्त अनिश्चितता को देखते हुए और संबंधित स्टेकहोल्डर्स से फीडबैक लेने के बाद यह फैसला लिया गया है कि इस वर्ष 12वीं क्लास के लिए परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी।’

बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा रिजल्ट

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम आहूत एक बैठक में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद किए जाने के निर्णय पर अंतिम मुहर लगाई गई थी। बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगा और इसे एक निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह फैसला बच्चों के हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अकादमिक सत्र पर असर पड़ा है और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेचैनी का माहौल था, जिसे खत्म किया जाना जरूरी था।

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी संशय

ज्ञातव्य है कि सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद की जा चुकी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद की जा सकती है। हालांकि राज्य सरकार ने कहा है कि हालात अनुकूल रहे तो जुलाई के मध्य में 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपी के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद फैसला जल्दी होगा।

Exit mobile version