Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : बेंगलुरु में छह दिनों के भीतर 300 बच्चे संक्रमित, अन्य राज्यों के स्कूलों में भी बढ़ रहे केस

DELHI, INDIA - 2020/05/02: A girl reacts as a doctor takes a swab from her nose to test for the coronavirus disease at a mobile testing center, during an extended nationwide lockdown to slow the spread of the coronavirus disease (COVID-19). (Photo by Amarjeet Kumar Singh/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)

Social Share

नई दिल्ली, 12 अगस्त। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय उल्टा साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि अब स्कूली बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।

इस क्रम में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां पिछले छह दिनों में 300 से अधिक बच्चे कोरोनी की चपेट में आए हैं। बेंगलुरु प्रशासन द्वारा जो आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं, उनके हिसाब से पांच से 10 अगस्त के बीच अंडर-9 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 127 और 10-19 वर्ष के लगभग 174 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

इधर उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद बच्चों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में लगभग 62 छात्र कोविड की चपेट में आए हैं तो पंजाब में भी 27 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हरियाणा के स्कूलों में भी कोरोना के केस दिखे हैं।

हिमाचल प्रदेश में स्कूल 22 अगस्त तक बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ही राज्य सरकारें एक बार फिर चिंतित हो उठी हैं। इस क्रम में हिमाचल प्रदेश ने 22 अगस्त तक स्कूल फिर बंद करने की बात कही है। पंजाब  में भी स्कूलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल जुलाई में खोले गए थे जबकि पंजाब ने अगस्त की शुरुआत में स्कूल खोले थे। हरियाणा ने भी गत दो अगस्त से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बुलाना शुरू किया था।

Exit mobile version