तिरुअनंतपुरम, 14 जुलाई। केरल में जीका वायरस से संक्रमण के चार और मामले पाए जाने के साथ ही अब तक इस वायरस से 23 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इसी क्रम में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बढ़ती संख्या से चिंतित केरल सरकार ने राज्य में 17 व 18 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। सरकारी कार्यालयों में भी सिर्फ पांच जिन कामकाज होंगे और बैंकों को भी दो दिन बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि तिरुअनंतपुरम निवासी 16 वर्षीया किशोरी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। उसके सैंपल की स्थानीय राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र में जांच हुई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। इसी प्रकार एक निजी अस्पताल के एक डॉक्टर को भी संक्रमित पाया गया है। कोयंबटूर स्थित एक प्रयोगशाला ने 38 वर्षीय डॉक्टर के नमूने की जांच के बाद इसकी पुष्टि की। इसके अलावा दो अन्य संक्रमितों में एक महिला शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री की आमजन से सतर्क रहने की अपील
वीना जॉर्ज ने कहा कि लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि राज्य में जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गई, उनमें से एक डेंगू से संक्रमित पाया गया और अन्य सभी 13 नमूनों में से किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं मिला।
राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी
गौरतलब है कि केरल में गत नौ जुलाई को जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। मच्छर जनित वायरस को लेकर सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने तिरुअनंतपुरम, त्रिसूर और कोझिकोड मेडिकल कॉलेजों और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) की अल्पुझा इकाई में जीका वायरस की जांच की व्यवस्था की है।
एडीजमच्छर के काटने से फैलता है जीका वायरस
एडीजमच्छर के काटने से यह वायरस फैलता है। इसके लक्षण डेंगू की तरह हैं, जिनमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द होना शामिल है। गर्भावस्था के दौरान जीका वायरस के संक्रमण से शिशुओं का जन्म माइक्रोसेफली और अन्य जन्मजात विकृतियों के साथ हो सकता है, जिन्हें जन्मजात जीका सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है। जीका वायरस से संक्रमण गर्भावस्था की अन्य जटिलताओं से भी जुड़ा है, जिसमें समय से पहले जन्म और गर्भपात शामिल हैं।
बैंकों में अब सिर्फ 5 दिन कामकाज की इजाजत
इस बीच राज्य में कोरोना और जीका वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बैंकों में अब सिर्फ पांच दिन ही कामकाज की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही 17 व 18 जुलाई को घोषित संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सभी बैंकों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।
24 घंटे के अंदर कोरोना के 14,539 नए केस
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 14,539 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,87,673 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 124 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,810 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक बयान में बताया कि मालापुरम में सबसे ज्यादा 2,115 मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 1,624 और कोल्लम में 1,404 नए केस पाए गए।
हालांकि मंगलवार को 10,331 मरीज स्वस्थ भी घोषित किए गए। इसके साथ कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,57,201 हो गई। राज्य में अब 1,15,174 उपचाराधीन कोरोना मरीज हैं।