Site icon hindi.revoi.in

चीन : कोरोना में बढ़ोतरी के बीच बीजिंग में बने नए पृथकवास केंद्र, लोग कर रहे जरूरी सामानों की खरीदारी

Social Share

बीजिंग, 25 नवम्बर। चीन में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ते मामलों के बीच स्थानीय प्रशासन के आदेश के बाद राजधानी बीजिंग में कोविड-19 पृथकवास केंद्रों एवं क्षेत्रीय अस्पतालों के निर्माण में तेजी आ गई है। इसके चलते आमजन ने शुक्रवार को हड़बड़ी में सुपरमार्केट से तथा ऑनलाइन मंचों पर जरूरी वस्तुओं की काफी खरीददारी की।

बीजिंग के कुछ जिलों में लॉकडाउन को लेकर अनिश्चितता

बीजिंग के कुछ जिलों में लॉकडाउन को लेकर अनिश्चितता तथा छिटपुट अपुष्ट खबरों से खाद्य पदार्थों एवं अन्य जरूरी चीजों की मांग बढ़ गई है। पिछले कई महीनों से शहर में ऐसी स्थिति नहीं नजर आई थी। देश में कोविड-19 के रोजाना मामले रिकार्ड छू रहे हैं तथा शुक्रवार को इसके 32,695 नए मामले सामने आए। उनमें 1860 बीजिंग के हैं तथा ज्यादातर में इस महामारी के लक्षण नहीं हैं।

शहर के ज्यादातर निवासियों को उनके परिसरों से बाहर नहीं जाने की सलाह

शहर के ज्यादातर निवासियों को उनके परिसरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है। उनके परिसरों को घेरा जा रहा है। प्रवेश द्वार पर सर से पैर तक सफेद कपड़े में ढके कर्मी अनधिकृत लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं तथा यह सुनिश्चित करते हैं कि निवासी प्रवेश पाने के लिए अपने सेलफोन हेल्थ एप से स्कैन करें।

बीजिंग में कुछ किराना सेवा आपूर्ति मंचों पर मांग चरम पर पहुंच गई है। मांग में वृद्धि और कर्मचारियों की कमी के चलते कुछ ग्राहक शुक्रवार को अलीबाबाज फ्रेशिप्पो और मीचुअन मैकाई जैसे ऑनलाइन किराना सेवाओं के जरिए उसी दिन के लिए सामानों की बुकिंग नहीं कर पाए। कुछ चीनी उपयोगकर्ताओं ने कहा कि कुछ ऐसे डेलिवरी कर्मी हैं, जिनके परिसर में लॉकडाउन है, जिससे कर्मियों की कमी हो गई है।

Exit mobile version