Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश के इंदौर में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 110 नए मरीज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इंदौर, तीन जनवरी। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में 110 कोरोना के नए मामलो ने सामने आकर चिंता बड़ा दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में जांचे गए 5932 संदेहियों के सेम्पल में 1.85 फीसदी की संक्रमित दर से 110 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या बढ़कर 438 तक जा पहुंची है।

जिले के अब तक 31,50,518 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए जिसमें 4.88 प्रतिशत की दर से कुल 1,53,981 संक्रमित सामने आ चुके है। इनमें से 1,52,148 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए गए है। उपचार के दौरान यहां दम तोड़ने वाले संक्रमितों की अधिकृत संख्या 1395 बताई जा रही है।

जिले में बीते पांच दिनों में संक्रमितों के मामले पांच गुना बड़ गए है। 206 दिन पहले एक ही दिन तीन अंकों में कोरोना संक्रमित सामने आये थे। जिले की आपदा प्रबंधन समिति एहतियातन सभी अग्रिम तैयारी करने के निर्देश जारी किये है। उल्लेखनीय है जिले में कुल अस्पताल बिस्तरों की संख्या ग्यारह हजार से कम है। जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। अस्पतालों को दस फीसदी बिस्तर संभावित कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश है।

प्रदेश में करीब 95 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज

वहीं, कोरोना की गंभीरता को कम करने के लिए राज्य में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है। प्रदेश में करीब 95 फीसदी जनता को पहला डोज लग चुका है। वहीं, 90 फीसदी लोगों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है।

5.49 करोड़ आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य

प्रदेश की सरकार ने दिसंबर 2021 तक पात्र 5.49 करोड़ आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें से 5 करोड़ आबादी को दोनों वैक्सीन लग गई। वहीं, बूस्टर डोज के लिए 4.93 लाख फुल्ली वैक्सीनेटेड हेल्थ वर्कर्स में से 60 फीसदी वर्कर्स प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 10 जनवरी को पात्र होंगे।

(PHOTO-FILE)

Exit mobile version