Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना : एक्टिव केस 18 हजार के पार, 24 घंटे के दौरान 3,688 नए संक्रमितों की पुष्टि

Social Share

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस क्रम में पिछले 24 घंटे में 3,688 नए संक्रमितों की पुष्टि हई। लगातार तीसरे दिन तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके सापेक्ष दिनभर में 2,755 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि पांच लोगों की मृत्यु हुई। लेकिन केरल का 45 बैकलॉग जोड़कर 29 अप्रैल की तिथि में कुल 50 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दैनिक संक्रमण दर 0.74 फीसदी, रिकवरी रेट 98.74%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना की शुरुआत से देश में अब तक 4,30,75,864 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दैनिक संक्रमण देश 0.74 फीसदी है। अब तक स्वस्थ घोषित किए जा चुके लोगों का आंकड़ा 4,25,33,377 हो गया है। देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.74 फीसदी है। हालांकि मृतकों की संख्या 5,23,803 हो गई है और मौजूदा मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

देश में कोरोना के 18,684 इलाजरत मरीज

देश में मौजूदा सक्रियता दर 0.04 फीसदी है। इस क्रम में शुक्रवार को दिनभर में 883 एक्टिव केस बढ़े। इसके साथ ही 29 अप्रैल तक देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18,684 तक जा पहुंचा है।

टीकाकरण का आंकड़ा लगभग 189 करोड़

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत 469 दिनों में अब तक 1,88,89,90,935 लोगों को पहली, दूसरी या एहतियाती डोज दी जा चुकी है। इनमें गुरुवार को 22,58,059 लोगों का टीकाकरण शामिल है। वहीं 24 घंटे के दौरान 4,96,640 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 83.74 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।