Site icon Revoi.in

Copa América: कोलंबिया को 1-0 से हराकर अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका खिताब

Social Share

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 15 जुलाई (एपी) अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में लियोनेल मेस्सी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया। मेस्सी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी। चोट के बाद बेंच पर बैठे मेस्सी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया।

हार्ड रॉक स्टेडियम पर दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ। अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था। अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया।