Site icon Revoi.in

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में घस्यारी कल्‍याण योजना का किया शुभारम्भ

Social Share

देहरादून, 30 अक्टूबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां उत्तराखंड सहकारी विभाग की ओर से शुरू की जा रही ‘घस्यारी कल्याण योजना’ एवं सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारम्भ किया।

घस्यारी योजना से ग्रामीण महिलाओं और पशुपालकों को बड़ा लाभ होगा

सहकारिता मंत्री शाह ने अमित शाह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कहा कि घस्यारी योजना से ग्रामीण महिलाओं को बड़ा लाभ होगा। पशुपालकों को गांव में ही मात्र दो रुपए प्रति किलो में पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध होगा, जिससे पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं का समय व श्रम बचेगा व दुग्ध उत्पादन में भी 15-20 फीसदी की वृद्धि होगी।

सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण सहकारिता क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि

उन्होंने उत्तराखंड में सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण सहकारिता क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि होगी। इससे न सिर्फ भ्रष्टाचार समाप्त होगा बल्कि जिला सहकारी बैंकों की नाबार्ड से सीधी कनेक्टिविटी होने से किसानों के कल्याण की हर योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों तक पहुंचेगा।

उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं पर काम जारी

उत्तराखंड राज्य के गठन का श्रेय दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्‍य की भलाई के लिए काम रही है। कोविड महामारी के दौरान सरकार ने काफी काम किया।

अमित शाह ने कहा कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, हर मौसम के अनुकूल सड़कें और अन्‍य परियोजनाएं राज्‍य के विकास में मदद करेंगी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में 85 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए हर घर जल, उज्ज्वला योजना और पीएम आवास योजनाएं लागू की हैं। मोदी सरकार ने सैन्‍यकर्मियों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ भी दिया है।