Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी पर असम के मुख्यमंत्री की टिप्पणी से विवाद, कांग्रेस ने बताई घटिया सोच

Social Share

उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होना है। लिहाजा चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में हैं, लेकिन अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में राजनेता जमकर जुबानी बाण चला रहे हैं। लिहाजा असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। हेमंता ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं’? हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि ये ‘हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है’।

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, इनकी मेंटिलिटी देखिए, जनरल विपिन रावत हमारे देश के गौरव थे, उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया। लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि प्रूफ दो, क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं’?

‘क्या बिपिन रावत पर भरोसा नहीं’

हेमंता ने कहा कि आर्मी से आपको प्रूफ मांगने का क्या अधिकार है। अगर आर्मी ने बोल दिया कि पाकिस्तान में बम फोड़ा है तो फोड़ा है। सेना ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक किया तो किया, एयर स्ट्राइक किया तो किया। क्या आपको बिपिन रावत पर भरोसा नहीं है।

सुरजेवाला बोले- हेमंता ने खोया मानसिक संतुलन

वहीं कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खोकर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर लीं’। साथ ही कहा कि ‘मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना ज़रूरी है। ये हेमंता सरमा के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है।’

Exit mobile version