Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में नए मंत्रिमंडल के गठन पर घमासान, अब गुरुवार को 27 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

Social Share

अहमदाबाद, 15 सितम्बर। गुजरात में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के इच्छानुरूप नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बुधवार को दिनभर घमासान देखने को मिला। इसका नतीजा यह हुआ कि आज प्रस्तवित नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार तक के लिए टालना पड़ा। समारोह में 27 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

अपराह्न डेढ़ बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट में सभी नए चेहरे होंगे शामिल

राज्यपाल के कार्यालय ने भी पुष्टि की कि शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत के विशेष कार्य अधिकारी मनीष भारद्वाज ने बताया क‍ि मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे होगा। हालांकि शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों की घोषणा भी नहीं की गई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि कैबिनेट में सभी नए चेहरे होंगे।

इसके पहले भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रवक्ता यमल व्यास ने पूर्वाह्न बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को गांधीनगर में दोपहर दो बजे के बाद होगा। यहां तक कि राज भवन पर लगे पोस्टरों में शपथ ग्रहण समारोह में 15 सितम्बर की तारीख लिखी हुई थी। लेकिन दोपहर को ये पोस्टर हटा लिए गए।

भाजपा सूत्रों ने पहले लगभग 21-22 मंत्रियों के शपथ लेने की बात कही थी। लेकिन पूरी कैबिनेट बदले जाने की सुगबुहाट के बीच विवाद की खबर सामने आई, जिसके चलते शपथ ग्रहण समारोह एक दिन के लिए टालना पड़ा। हालांकि राज्यपाल कार्यालय की ओर से बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई थी।

सीएम भूपेंद्र पटेल की 90 फीसदी मंत्रियों को बदलने की इच्छा

बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करीब 90 फीसदी मंत्रियों को बदलना चाहते थे। ऐसे में 2-3 चेहरे ही होते, जिन्हें दोबारा मंत्री बनाया जाता। मंत्री पद से हाथ धोने की आशंका के बीच दिन में कुछ भाजपा विधायक पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के घर जाकर उनसे मिले भी थे। इनमें ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल सहित अन्य शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार फिलहाल उन पुराने मंत्रियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि एक या दो महिला सदस्यों को भी मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की संभावना है।

Exit mobile version