Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली पर विवाद – सीएम बोम्मई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेस नेता शिवकुमार पहुंचे मंदिर

Social Share

हुबली, 9 मई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जमा हुए बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के सदस्यों को निर्वाचन आयोग की टीम ने रोक दिया। विहिप के सदस्यों ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ने राज्य में लागू धारा 144 का हवाला देकर उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका।

वहीं, कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने भी अपने समर्थकों के साथ हुबली के विजयनगर पहुंचकर हनुमान चालीसा पढ़ी। दरअसल, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने सोमवार को ऐलान किया था कि मंगलवार को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। संगठनों ने इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान नाम दिया था।

वहीं दूसरी तरफ वोटिंग से पहले कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के अंजनेय स्वामी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए। डीके शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैंने बैंगलोर के एवेन्यू रोड पर श्री अंजनेय स्वामी मंदिर का दौरा किया और वायुपुत्र के दर्शन किए। प्रभु श्री अंजनेय, जो अपनी सेवा और भक्ति के लिए जाने जाते हैं, वह सभी को आशीर्वाद दें।”

कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद शुरू हुई बजरंगबली के नाम पर राजनीति

कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल और बजरंग बली की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते घोषणापत्र जारी किया था। इसमें कहा, ‘राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी।’

Exit mobile version