Site icon hindi.revoi.in

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर LG सक्सेना की पोस्ट पर छिड़ा विवाद, विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 फरवरी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की X पोस्ट पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है और आम आदमी पार्टी (AAP) सहित अन्य विपक्षी दलों ने एलजी के कृत्य पर सवाल उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि हादसे में पांच बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एलजी सक्सेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों के मौत की बात को स्वीकार किया था और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। हालांकि इसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने अपनी पोस्ट में संशोधन किया और मौत होने की बात को डिलीट करने के साथ घटना को केवल दुर्भाग्यपूर्ण बता दिया।

LG जिम्मेदारी से भागने में माहिर : AAP

एलजी सक्सेना द्वारा अपनी पोस्ट में संशोधन के बाद ही विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। उन्होंने वीके सक्सेना और केंद्र पर हादसे को कमतर आंकने की कोशिश करने का आरोप लगाया। AAP ने तो इसे जिम्मेदारी से बचने की कोशिश बताया है।

आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘ये केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त दिल्ली के LG वीके सक्सेना हैं। BJP की केंद्र सरकार और इनके ऊपर दिल्ली के करोड़ों लोगों के सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी से भागने में ये कितने माहिर हैं, इसका सबूत इनका यह ट्वीट है।’

यात्रियों की मौत की बात हटा दी

AAP के बयान में कहा गया, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद घटना के बाद इन्होंने पहले अपने ट्वीट में भगदड़ और यात्रियों के मौत होने की बात स्वीकारी की। इसके बाद अपने आकाओं को बचाने के लिए इन्होंने अपना ट्वीट ही एडिट कर दिया और इसमें यात्रियों के मौत होने की बात ही हटा दी। 15 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और केंद्र सरकार-LG दुख जताना तो दूर, इसे स्वीकार तक नहीं कर रहे हैं। इनकी नाकामी का इससे शर्मनाक नमूना और कुछ नहीं हो सकता है।’

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी साधा निशाना

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रेलवे अधिकारियों की पोस्ट के साथ वीके सक्सेना के ऑरिजिनल और एडिट ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी पर सवाल उठाया। भगदड़ शनिवार रात करीब 9.55 बजे उस समय मची, जब हजारों यात्री प्लेटफार्म 12, 13 और 14 पर भीड़ जमा हो गए थे, जिनमें से कई लोग महाकुम्भ के लिए प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे।

Exit mobile version