Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल बोले – हिन्दुओं के बहुसंख्यक रहने तक ही देश में संविधान व धर्मनिरपेक्षता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 28 अगस्त। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तभी चलेगी, जब तक हिन्दू बहुसंख्यक हैं।

नितिल पटेल ने गांधीनगर के भारत माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के बैनर तले आयोजित मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और विहिप व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में कहा, ‘मेरे शब्द लिख लीजिए,  अगर हिन्दुओं की संख्या कम हुई तो उस दिन ना कोई कोर्ट कचहरी होगी, ना कोई कानून होगा, कोई लोकशाही नहीं, कोई संविधान नहीं रहेगा। सब हवा में दफना दिया जाएगा।’

हिन्दुओं की संख्या कम हुई तो न कोई कोर्ट-कचहरी होगी और न ही कोई कानून

पटेल ने कहा, ‘हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं। लेकिन मैं आपको बताता हूं और अगर आप इसे वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो इसे करें…मेरे शब्दों को लिखकर रख लें। संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून आदि की बात करने वाले ऐसा तब तक करेंगे, जब तक कि इस देश में हिन्दू बहुसंख्यक हैं…जिस दिन…हिन्दुओं की संख्या घटती है, दूसरों की वृद्धि होती है, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न संविधान। सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा। कुछ नहीं बचेगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा। मुझे यह भी साफ कर देना चाहिए कि लाखों मुसलमान देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त हैं। गुजरात पुलिस में हजारों मुसलमान हैं, वे सभी देशभक्त हैं।’

Exit mobile version