Site icon hindi.revoi.in

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल – ‘कांवड़ियों के भेष में गुंडा-माफिया हैं’

Social Share

लखनऊ, 20 जुलाई। कभी बसपा, फिर भाजपा और अंत में सपा की सरकारों में कैबिनेट मंत्री का पद सुशोभित करने के बाद अब नई राजनीतिक पार्टी ‘अपनी जनता पार्टी’ गठित कर चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। रविवार को उन्होंने कांवड़ियों की तुलना गुंडा-माफिया से करते हुए कहा कि वे सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं। स्वामी प्रसाद इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपनी जनता पार्टी के प्रदेशस्तरीय बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘ये कांवड़िए नहीं हैं क्योंकि इन कांवड़ियों का अराध्य इतना भोला-भाला है कि लोग उसे भोले बाबा कहते हैं। तो भोले बाबा का जो भक्त है, वह इतना हिंसक कैसे हो सकता है। वह इतना बड़ा अपराधी कैसे हो सकता है। वह इतना बड़ा अराजक तत्व कैसे हो सकता है। कोई इतना बड़ा गुंडा-माफिया, अपराधी कैसे हो सता है। इसलिए ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडा-माफिया और अपराधी हैं। जो कांवड़ियों के भेष में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं। कानून की धज्जियां उठा रहे हैं।’

स्कूलों के विलय के विरोध में बाइक यात्रा निकालेगी अपनी जनता पार्टी

वहीं स्वामी प्रसाद ने स्कूलों के विलय को लेकर कहा,  ‘वर्तमान में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा है। इसे लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक चर्चा हुई। हमारी पार्टी की इकाई स्कूलों के मर्ज का विरोध कर रही है। साथ ही अपना विरोध जताने के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी।’

भाजपा संरक्षित गुंडे-माफिया पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे

मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा संरक्षित गुंडे-माफिया पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं हो रहा है जबकि एससी-एसटी या अल्पसंख्यक के किसी व्यक्ति से थोड़ी गलती हो जाए तो उस पर दर्जनों मुकदमे हो जाते हैं। घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया जाता है।

Exit mobile version