मुंबई, 5 मार्च। प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और विधायक बच्चू कादु के बयान पर हंगामा मच गया है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों को असम भेज देना चाहिए क्योंकि वहां के लोग बड़े चाव से कुत्ते खाते हैं। विधानसभा में आवारा कुत्तों और उनसे होने वाली परेशानियों पर चर्चा चल रही थी। ऐसे में विधायक बच्चू कादु ने यह विवादित टिप्पणी कर दी।
इस दौरान अन्य विधायक प्रताप सरनाईक और अतुल भटकलकर ने इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार साझा किए। महाराष्ट्र के विधायक बच्चू कादु ने कहा कि आवारा कुत्तों की असम में बड़ी मांग है। वहां उनकी 8 हजार रुपये की अच्छी कीमत मिल सकती है। इससे राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या भी नियंत्रित रहेगी। कुत्तों को असम भेज दिया जाना चाहिए।
विधायक का कहना था, ‘पहले हमें एक शहर में यह प्रयोग करके देखना चाहिए। विधायक के इस बयान पर काफी हंगामा हो गया है। जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ता और पशु प्रेमियों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि विधायक का बयान काफी अपमानजनक है।