Site icon Revoi.in

कोलकाता कांड के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी

Social Share

कोलकाता, 9 सितंबर।  के आर.जी. कर अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य जवाहर सरकार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का भी ऐलान किया है। केवल इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक लंबा पत्र लिखकर उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार के रवैये की तीखी निंदा भी की है।

• एक तरफ राजनीतिक रंग तो दूसरी तरफ लोगों में बढ़ता आक्रोश

बताना चाहेंगे इस मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश और गुस्सा नजर आ रहा है। दरअसल, आज से ठीक 1 महीने पहले यानि 8 से 9 अगस्त के बीच यह घटना घटी थी और आज 9 सितंबर है। यह मामला किस तरीके से और किस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है यह जनता से छुपा नहीं है। एक तरफ राजनीतिक रंग है तो दूसरी तरफ लोगों में लगातार बढ़ता आक्रोश है। इसलिए यह मामला फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

• पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरी दुनिया में देखा गया विरोध

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के साथ ही पूरी दुनिया में एक और व्यापक विरोध प्रदर्शन देखा गया। पिछले महीने नौ अगस्त को इस घटना के बाद से न्याय की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

रविवार को यह विरोध प्रदर्शन पहले से अधिक संगठित, परिपक्व और विविध रूप में सामने आया। सुबह से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन सारा दिन चला और सारी रात भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर रहे हैं। रविवार का दिन बंगाल के लिए विरोध प्रदर्शन का दिन रहा।

कोलकाता के साथ-साथ जिले के कई हिस्सों में दोपहर से ही न्याय की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। जगह-जगह रैली, धरना प्रदर्शन, काले गुब्बारे उड़ाने से लेकर गीत-संगीत तक विभिन्न रूपों में लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे।

कोलकाता के जादवपुर, श्याम बाजार, सिटी से लेकर साल्ट लेक तक लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और न्याय की मांग की। रविवार रात नौ बजे गड़िया से जादवपुर के बीच हजारों की संख्या में आर्टिस्ट सड़कों पर उतरे और पांच किलोमीटर की सड़क पर चित्रकारी और अन्य कलाकृतियों के जरिए न्याय की मांग की। ये रात भर चला।

• विरोध प्रदर्शन में समाज के सभी तबके के लोग शामिल

विरोध प्रदर्शन में समाज के सभी तबके के लोग शामिल हुए। उत्तर कोलकाता के हेदुआ से कॉलेज स्ट्रीट तक रिक्शा चालकों ने मूक मैनिफेस्टो के साथ मार्च किया। कुम्हारटोली में मिट्टी के कलाकारों ने भी अपनी व्यस्तताओं के बीच विरोध में भाग लिया।

सनातन डिंडा जैसे कलाकारों ने भी विरोध में अपनी कला के माध्यम से आवाज उठाई। शहर के प्रमुख मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। सियालदह से श्याम बाजार तक करीब 15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।

• विदेश में भी उठी विरोध की आवाज

आर.जी. कर कांड के विरोध में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी आवाज उठी है। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, स्पेन, और कई अन्य देशों में भारतीय प्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किए।

वहीं इस मामले को लेकर राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार को एक कैबिनेट बैठक बुलाने के लिए कहा है और आगे की रणनीतियों को तय करने के लिए कहा है। दरअसल, यह मामला अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

• सुप्रीम कोर्ट में आज तीसरी सुनवाई

वहीं सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले में आज तीसरी सुनवाई करेगी। कोर्ट की कार्यवाही देखने के लिए खासतौर से कोलकाता में जगह-जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगवाई गई हैं।

इन स्क्रीन के माध्यम से लोग कोर्ट की कार्यवाही देख सकेंगे। फिलहाल, इस मामले में अभी तक दो सुनवाई हो चुकी हैं।