Site icon Revoi.in

मेघालय: कोनराड संगमा ने ली सीएम पद की शपथ तो ये बने डिप्टी सीएम, पीएम मोदी और अमित शाह भी रहे मौजूद

Social Share

नई दिल्ली, 7 मार्च। कोनार्ड संगमा ने मेघालय के सीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ले ली है। शपथ समारोह के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। 2 मार्च को त्रिपुरा और नगालैंड के साथ राज्य के चुनाव नतीजे आए जिसमें कोनराड संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) को 26 सीटों पर जीत मिली थी।

राजधानी शिलांग में हुए कोनराड संगमा की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर मेघालय के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन, शकलियर वर्जरी ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।

कोनराड संगमा ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके लिए उन्होंने 22 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था। बाद में उन्हें यूनाइडेट डेमोक्रेटिक पार्टी के 11 और पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के 2 और विधायकों का समर्थन भी हासिल हो गया। इस तरह संगमा के पास 45 विधायकों का समर्थन पहुंच गया।