Site icon hindi.revoi.in

राहुल-प्रियंका की मौजूदगी से चमकी कांग्रेस की “मतदाता अधिकार यात्रा”, दरभंगा में हुआ भव्य स्वागत

Social Share

दरभंगा, 27 अगस्त। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की “मतदाता अधिकार यात्रा” ने अब जोर पकड़ लिया है। यात्रा के 11वें दिन दरभंगा में इसका स्वरूप पूरी तरह से जन- आंदोलन जैसा दिखाई दिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी ने इस दिन को खास बना दिया।

दरभंगा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के नेताओं का भव्य स्वागत किया। शहर के विभिन्न इलाकों में आतिशबाजी की गई और दीपावली जैसा माहौल बना दिया गया। दरभंगा में यात्रा के दौरान जनसमूह का जो दृश्य सामने आया, वह बेहद उत्साहजनक रहा। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े, हाथों में झंडे, नारों और गीतों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया।

राहुल और प्रियंका गांधी की एक साथ मौजूदगी ने लोगों में खासा उत्साह पैदा किया। यात्रा का स्वागत भालपट्टी थाना क्षेत्र के नरपतनगर में कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में गंगा आरती के आयोजन के साथ हुआ। इस विशेष आरती में राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुये।

आयोजन को सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से मजबूत संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है। यात्रा के रात्रि विश्राम की व्यवस्था जीवछ घाट स्थित फखरूद्दीन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में की गई थी। बुधवार की सुबह यात्रा दरभंगा में पदयात्रा करते हुये मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ी।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह यात्रा देश के लोकतांत्रिक ढांचे और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली गई है। प्रियंका गांधी की यात्रा में सक्रिय भागीदारी से इसे और अधिक जनसमर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और समर्थकों की भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि यात्रा को ज़मीनी स्तर पर व्यापक समर्थन मिल रहा है।

कांग्रेस के राज्य मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ का मानना है कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरे एक साथ मंच पर दिख रहे हैं, वह आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष की एकता और ताकत का संकेत है। यह यात्रा बिहार की सियासत में बदलाव का वाहक बनेगी और महागठबंधन को इसका सीधा राजनीतिक लाभ मिलेगा।

Exit mobile version