Site icon Revoi.in

कांग्रेस का मोदी सरकार पर कटाक्ष – एलन मस्क ने दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली और अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। कांग्रेस ने दुनिया के शीर्ष अरबपति कारोबारियों में शामिल ‘टेस्ला’ के प्रमुख एलन मस्क का भारत प्रस्तावित दौरा स्थगित होने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया और लोकसभा चुनाव का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए दावा किया कि मस्क ने भी दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह अजीब था कि एलन मस्क एक निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत आ रहे थे। उन्होंने भी अब दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है और अपनी यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, भारत के प्रधानमंत्री जल्द ही उनका स्वागत करेंगे और भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को और भी अधिक आक्रामक तरीके से बढ़ावा देगी। मैं स्वयं इस वाहन का उपयोग करता हूं।

गौरतलब है कि टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा कम्पनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है। हालांकि वह इसी वर्ष अपने भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं। मस्क अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत की यात्रा पर आने वाले थे।

मस्क ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उद्योगपति ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत का दौरा करने की योजना बनाई है, साथ ही विश्वास जताया कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। उनकी प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि वह इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला के भारत में कारोबार स्थापित करने की घोषणा करेंगे।