Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली के रामलीला मैदान पर आज महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 सितम्बर। कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए एक रैली का आयोजन किया है। राहुल गांधी सहित पार्टी के कई अन्य नेता ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करेंगे।

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं लेंगी हिस्सा

फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी औ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इस रैली में भाग नहीं लेंगी। सोनिया इलाज के लिए देश से बाहर गई हैं और प्रियंका भी उनके साथ हैं।राहुल गांधी शनिवार को ही भारत लौटे हैं।

‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। यह रैली सात सितम्बर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक विपक्षी पार्टी की 3,500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले हो रही है।

7 सितम्बर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी देशभर में यात्रा कर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देंगे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देंगे। यह कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है, जहां पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे।

रैली के मद्देनजर ये रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली में कांग्रेस की रैली को देखते दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यातायात परामर्श भी जारी किया है, जिसमें रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है। रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर ‘मेटल डिटेक्टर’ भी लगाए गए हैं।

रैली के दौरान दिल्ली में रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और कमला मार्केट की ओर डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट बंद रहेगा।

गुलाम नबी आजाद भी जम्मू के सैनिक फार्म में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे

दूसरी ओर पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद भी जम्मू के सैनिक फार्म में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। अपने त्यागपत्र में कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करने वाले आजाद रविवार को अपना हमला और तेज कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक बयानों को सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर शुरू की गई ‘‘ध्यान भटकाने की रणनीति’’ करार दिया।

Exit mobile version