नई दिल्ली, 17 मई। कर्नाटक में गुरुवार को प्रस्तावित कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी अधिकृत घोषणा बुधवार देर रात तक नहीं हो सकी थी। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर लाबिंग जारी है। हालांकि सूत्रों पर भरोसा करें तो सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। सोशल मीडिया पर भी कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बहस जारी है।
इस बीच कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी पार्टी के नेताओं को सलाह दी है कि वे इस संबंध में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी न करें। साथ ही यह सलाह न मानने वालों को अनुशासनात्मक काररवाई की चेतावनी भी दे दी गई है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट लिखकर कहा, “मीडिया के हमारे प्रिय मित्रों का एक वर्ग कर्नाटक में अगली कांग्रेस सरकार के गठन पर भाजपा की ‘फेक न्यूज फैक्ट्री’ का शिकार हो गया है। मुझे उम्मीद है कि उन्हीं लोगों ने पीएम मोदी से सवाल किया होगा, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश, असम, गोवा और कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री तय करने में 7 से 10 दिन का समय लिया था। तब किसी ने आलाकमान की संस्कृति पर एक शब्द भी नहीं कहा। लेकिन उन्हीं ताकतों और कुछ चुनिंदा समाचार आउटलेट्स को मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपनाई गई बातचीत, चर्चा, आम सहमति की प्रक्रिया पर आपत्ति है।”
A section of our dear friends of the media have fallen victim to the ‘fake news factory’ of BJP on formation of next Congress Government in Karnataka.
We understand the frustration of BJP in being decisively rejected by the brother and sisters of Karnataka bringing an end to…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 17, 2023
सुरजेवाला ने कहा, ‘मैंने सभी कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है कि वे नेतृत्व के मुद्दे पर बयान नहीं दें। बिना स्वीकृति के कोई बयान दिया गया तो उसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और उसके अनुसार काररवाई की जाएगी।’
गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस में विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री पद के लिए रार जारी है। कर्नाटक का नेतृत्व कौन करेगा-सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार? सिद्धारमैया के कल कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। वहीं एक मीडिया क रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार ने किसी भी शर्त पर बातचीत करने का विरोध किया है। उन्होंने असहमति जताई। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री बनने से भी इनकार कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया गुरुवार को अपराह्न 3.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।