Site icon hindi.revoi.in

ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस 31 मार्च से शुरू करेगी ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’

Social Share

नई दिल्ली, 26 मार्च। ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए शनिवार को तय किया कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी। इस कड़ी में पार्टी की ओर से आगामी 31 मार्च से सात अप्रैल तक पूरे देश में ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ चलाया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ” पार्टी ने सोनिया गांधी जी के निर्देश पर निर्णय लिया है कि हम तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाएंगे।”

‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान का पहला 31 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा। दो अप्रैल से चार अप्रैल के बीच दूसरे चरण के तहत जिला स्तरीय धरना और मार्च आयोजित किए जाएंगे जबकि तीसरा चरण 7 अप्रैल को प्रांतीय मुख्यालय पर होगा।

कांग्रेस अपने आंदोलन के जरिए जनता को महंगाई के खिलाफ लामबंद करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए यह भी कहा कि जनता का यह ‘बेशर्म पलायन’ बंद होना चाहिए।

5 दिनों में 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं पेट्रोल व डीजल के दाम

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। यह पिछले पांच दिनों में चौथी वृद्धि रही। इसके साथ ही इस हफ्ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी क्रम में घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी 50 रुपये की वृद्धि की गई है।

राजा महल की तैयारी करते हैं, जबकि प्रजा मुद्रास्फीति के अधीन होती है

ईंधन की बढ़ती बेतहाशा कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘राजा महल की तैयारी करते हैं, जबकि प्रजा मुद्रास्फीति के अधीन होती है।’

दरअसल, हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में हो रहे इजाफे को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।

हर दिन नए भारत में डीजल/पेट्रोल की एक नई दर

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार में महंगाई – ‘तारीख नई, समस्या वही। आज सुबह भी बढ़ती कीमतों के साथ शुरू हुई। आज फिर रेट में 0.80 रुपये की बढ़ोतरी की गई।’ सुरजेवाला ने यह भी कहा, ‘हर दिन नए भारत में डीजल/पेट्रोल की एक नई दर, पांच दिनों में चार हमले, 3.2 रुपये प्रति लीटर की लूट है।’

भारतीय जनता पार्टी पर व्यंग्य करते हुए सुरजेवाला ने पूछा, ‘बीजेपी जारी है – शपथ ग्रहण समारोह, जनता हर दिन महंगाई से पीड़ित है?’ सुरजेवाला की यह टिप्पणी यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में हुए भव्य शपथ समारोह के बाद आई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के कई शीर्ष नेता और अन्य हाई-प्रोफाइल मेहमान उपस्थित थे।

Exit mobile version