Site icon hindi.revoi.in

आंबेडकर विवाद : I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगियों के साथ मिलकर कांग्रेस जल्द शुरू करेगी देशव्यापी आंदोलन

Social Share

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा यूं ही नहीं छोड़ने वाली है वरन वह विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगियों और आम जनता को साथ लेकर पूरे देश में आंदोलन छेड़ेगी।

यूपी में ब्लॉक स्तर तक चलाए जाएंगे आंदोलन

दरअसल, संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया और अब कांग्रेस जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बी.आर. आंबेडकर के प्रति दिखाए गए अनादर को उजागर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगी। इन विरोध प्रदर्शनों का मुख्य केंद्र भाजपा शासित उत्तर प्रदेश होगा, जहां आंदोलन ब्लॉक स्तर तक चलाए जाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस और सहयोगी सपा ने मिलकर पूरे उत्तर प्रदेश में दलित वोटों को लामबंद किया और राष्ट्रीय चुनावों के दौरान 80 में से 43 लोकसभा सीटें जीतकर भगवा पार्टी को चौंका दिया था।

इस बाबत उत्तर प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया, ‘आलाकमान ने अंबेडकर के अपमान को बहुत गंभीरता से लिया है और इस मुद्दे को यूं ही नहीं छोड़ेगा। पूरा संगठन विरोध प्रदर्शन में शामिल होगा। हम अपने सहयोगियों को भी इसमें शामिल करेंगे, जो गृह मंत्री की टिप्पणी से समान रूप से आक्रोशित हैं तथा आंदोलन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।’

‘अमित शाह को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी होगी

उन्होंने बताया, ‘देशव्यापी विरोध के लिए विवरण जल्द ही तैयार किया जाएगा, लेकिन एक प्रमुख फोकस क्षेत्र उत्तर प्रदेश होगा, जहां हम संदेश को ब्लॉक स्तर तक ले जाएंगे। हम गृह मंत्री को आसानी से जाने नहीं देंगे। उनकी टिप्पणियों से देशभर में बड़ी संख्या में लोगों को ठेस पहुंची है। अमित शाह को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी होगी।’

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. ब्लॉक ने संसद परिसर के साथ-साथ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि आने वाले विरोध प्रदर्शनों में जनता को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इसे कांग्रेस के चल रहे ‘संविधान बचाओ’ अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।

भगवा पार्टी वास्तव में आंबेडकर के खिलाफ थी – के. राजू

वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक के. राजू ने कहा, “राज्य इकाइयों को 26 जनवरी, 2025 तक सभी राज्यों में विशेष ध्यान देते हुए ‘संविधान बचाओ’ अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इस अवधि के दौरान, हम भाजपा के झूठे आख्यान का मुकाबला करेंगे कि कांग्रेस आंबेडकर के खिलाफ थी। हम लोगों को शिक्षित करेंगे कि भगवा पार्टी वास्तव में आंबेडकर के खिलाफ थी और हिन्दू कोड बिल पर उसके दोहरे मापदंड क्या हैं, बताएंगे।”

आंबेडकर के बारे में भाजपा की सोच का संदेश लोगों तक पहुंच गया है

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा, ‘भाजपा आंबेडकर के बारे में जो सोचती है, उसका संदेश लोगों तक पहुंच गया है और अब वे अपने तरीके से इसका जवाब देंगे। संविधान लोगों को सशक्त बनाता है और वे इसे बनाने वाले व्यक्ति के प्रति कोई अनादर नहीं देखना चाहते। हम भी अपनी भूमिका निभाएंगे।’

मध्य प्रदेश कांग्रेस विशाल रैली का करेगी आयोजन

पिछले दो दिनों से इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही मध्य प्रदेश कांग्रेस भी आने वाले दिनों में आंबेडकर के अपमान के खिलाफ एक विशाल रैली आयोजित करेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा, ‘हम इंदौर के महू में एक विशाल रैली करने जा रहे हैं, जो भारतीय संविधान के निर्माता बीआर आंबेडकर की जन्मस्थली है। आंबेडकर के अपमान के विरोध में पूरी राज्य इकाई पिछले दो दिनों से सड़कों पर है।’

Exit mobile version