Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी की घोषणा – यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस

Social Share

लखनऊ, 19 अक्टूबर। कांग्रेस पार्टी अगले वर्ष प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देगी। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को यहां आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की घोषणा की।

कांग्रेस का नारा है – लड़की हूं, लड़ सकती हूं

प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा, ‘इसके लिए हमने आवेदन पत्र मांगे हुए हैं। अगले महीने की 15 तारीख तक आवेदन खुला रहेगा। मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत टिकट दे देती। यूपी में आरक्षण बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा है – ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’।

यह निर्णय हर एक महिला के लिए, जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती है

कांग्रेस नेता ने कहा कि 40 फीसदी टिकट का फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए यह निर्णय है, जिसको जलाकर मारा गया। यह निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है, जिसे न्याय नहीं मिला। लखीमपुर में एक लड़की मिली, उसने बोला प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं, उसके लिए है ये निर्णय। यह निर्णय सोनभद्र में उस महिला के लिए है, जिसका नाम किस्मत है, जिसने अपने लोगों के लिए आवाज उठाई। यह यूपी की हर एक महिला के लिए है, जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती है।

देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है

प्रियंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज सत्ता के नाम पर आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं। आज नफरत का बोलबाला है। महिलाएं इसे बदल सकती हैं। राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ। मैं मीडिया की लड़कियों को देखती हूं। जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और मुझे सीतापुर के पीएसी गेस्टहाउस में ले गए तो ये निर्णय उनके लिए भी है। देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है। महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा।’

Exit mobile version