Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस का तंज : संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने से बचते हैं पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 7 अप्रैल। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने से बचते हैं। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि गुरुवार को समाप्त हुए बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान हुईं 17 बैठकों में वह सिर्फ दो दिन ही सदन में मौजूद रहे।

बजट सत्र के दूसरे चरण की 17 बैठकों में सिर्फ दो दिन ही सदन में मौजूद रहे

लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक माणिकम टैगोर तथा पार्टी के वरिष्ठ सांसद टीएम प्रतापन ने बजट सत्र के आखिरी दिन ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी बजट सत्र के दूसरे चरण में 17 दिन की बैठकों में सिर्फ दो दिन ही सदन में मौजूद रहे। वह दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होने के पहले दिन 14 मार्च को और आज सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के आखिरी दिन सदन में मौजूद रहे।

माणिकम टैगोर ने पीएम मोदी की गैर मौजूदगी को लेकर दो चार्ट भी पोस्ट किए, जिनमें सदन में प्रधानमंत्री की उपस्थिति और अनुपस्थिति का तिथिवार विवरण दिया गया है।

31 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र दो चरणों में संपन्न

गौरतलब है कि इस बार संसद का बजट सत्र दो चरणों में संपन्न हुआ। गत 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधन के साथ   शुरू हुआ पहला चरण 12 फरवरी तक चला था। फिर पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते एक माह के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू हुआ और निर्धारित अवधि आठ अप्रैल से एक दिन पूर्व आज दोनों सदनों के सत्रावसान की घोषणा की गई।

Exit mobile version