Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को निलंबित किया, पटियाला सांसद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

Social Share

पटियाला, 3 फरवरी। कांग्रेस पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया है।

3 दिनों में जवाब दें अन्यथा पार्टी से होगा निष्कासन

अनुशासनात्मक समिति ने परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए। समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने कहा कि कौर का निलंबन पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर राजा वारिंग और अन्य राज्य के नेताओं की शिकायतों के बाद हुआ है। शिकायतों में कौर पर उत्तरी पंजाब में भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया गया था।

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर के पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से कलह के बीच पहले पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और पंजाब लोक कांग्रेस(पीएलसी) नाम की एक अलग पार्टी बना ली थी। फिलहाल गत वर्ष 19 सितम्बर को अपनी पार्टी का उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विलय कर लिया था।

कांग्रेस की अनुशासन समित का फैसला

AICC के महासचिव अनवर ने कहा कि शिकायत को आवश्यक काररवाई के लिए एआईसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) को भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि डीएसी ने सावधानीपूर्वक इस पर विचार किया और फैसला किया कि पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें तीन दिनों के भीतर कारण बताने के लिए कहा गया है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए।

Exit mobile version