कोलकाता, 17 अप्रैल। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और पार्टी से नेताओं के हटने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में रविवार को पार्टी को बड़ा झटका लगा, जब असम कांग्रेस के कद्दावर नेता, और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
आरोप – भाजपा के खिलाफ लड़ने की बजाय आपस में लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
पूर्व राज्यसभा सांसद बोरा ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में पार्टी के बड़े नेताओं पर आपस में लड़ने और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मिलीभगत का आरोप लगाया है। बोरा ने अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘भाजपा के खिलाफ लड़ने की बजाय असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने निहित स्वार्थों के लिए एक-दूसरे से लड़ने में व्यस्त हैं।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के सीनियर कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के साथ गुप्त समझौता कर रहा है।
अभिषेक बनर्जी ने कराया टीएमसी में शामिल
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बोरा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे। बनर्जी ने बोरा को टीएमसी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान रिपुन बोरा के बेटे और पत्नी भी उपस्थित रहे।
Delighted to welcome Shri @ripunbora, Former Minister of Panchayat & Rural Development, Minister of Education in Assam, former
Rajya Sabha MP & former President of Assam Pradesh Congress committee!He joined us today in the presence of Shri @abhishekaitc. pic.twitter.com/ewhzXmafzH
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 17, 2022
टीएमसी ने एक ट्वीट कर बोरा का स्वागत किया और कहा, ‘पूर्व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, असम में शिक्षा मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है! वह अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में शामिल हुए।’
असम में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बोरा ने हाल ही में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे। बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में बोरा का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘तृणमूल कांग्रेस परिवार में शामिल हुए दिग्गज और कुशल राजनेता रिपुन बोरा का बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। हम आपको अपने साथ पाकर बेहद खुश हैं और अपने लोगों की भलाई के लिए एकसाथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’