Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने राजनाथ सिंह के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को दी ‘विशेषाधिकार उल्लंघन’ की नोटिस

Social Share

नई दिल्ली, 23 मार्च। संसद में राहुल गांधी पर हो रहे लगातार हमले के मद्देनजर कांग्रेस मोदी सरकार के घेरने के लिए दबाव बढ़ा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के लोकसभा ह्विप प्रमुख मणिकम टैगोर ने अध्यक्ष ओम बिड़ला को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ ‘विशेषाधिकार उल्लंघन’ नोटिस सौंपी है।

सदन में राहुल गांधी के चरित्र हनन का आरोप

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा प्रमुख को दिये अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्च 13 को निम्न सदन में दिये अपने संबोधन में राहुल गांधी पर आरोप लगाकर लोकसभा के नियम 352 (vii) और नियम 353 का उल्लंघन किया है। इसलिए वो लोकसभा में प्रक्रिया और संचालन के नियम 223 के तहत लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दे रहे हैं कि वह इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित काररवाई करें।

राजनाथ ने राहुल से लंदन में दिए बयान के लिए माफी की मांग की थी

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा लंदन में ‘लोकतंत्र खतरे में’ वाले बयान को उठाते हुए उनसे माफी की मांग की थी। रत्रा मंत्री की तरह मोदी सरकार के अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी ठीक इसी मुद्दे पर राहुल गाधी से माफी की मांग की थी, जिसके कारण संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।

मणिकम टैगोर ने कहा, ‘लोकसभा में राजनाथ सिंह के दिए मानहानि करने वाले बयानों से निराधार आरोपों को समर्थन मिला और फिर उसके बाद संसद में भाजपा के कई सांसदों और मंत्रियों द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ उस तरह के तर्क दिए गए। टैगोर ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष द्वारा लगातार एक सांसद का इस तरह से चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है और इसे न केवल सत्ता पक्ष के सांसद बल्कि वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

राहुल को संसद में खुद का बचाव करने का मौका तक नहीं दिया जा रहा

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरे प्रकरण में सबसे दुखद बात यह है कि जिन राहुल गांधी पर सत्ता पक्ष एक झूठे मामले को लेकर हमलावर है, उन्हें संसद में खुद का बचाव करने का मौका तक नहीं दिया जा रहा है जबकि राहुल गांधी ने लोकसभा प्रमुख ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर लोकसभा नियमों के तहत ‘व्यक्तिगत स्पष्टीकरण’ देने का अवसर मांगा था, लेकिन उन्हें अब तक इस बात की इजाजत नहीं मिली है।

टैगोर ने कहा कि राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक और अशोभनीय बयान देते हुए कोई भी पुख्ता सबूत संसद के पटल पर नहीं रखा, जिससे वो राहुल गांधी के खिलाफ किये जा रहे अपने दावों का समर्थन में कोई मजबूत तर्क पेश कर सकें। इसलिए राजनाथ सिंह लोकसभा नियम 352 (ii) और नियम 353 के उल्लंधन के स्पष्ट दोषी हैं और उनके खिलाफ लोकसभा प्रमुख विशेषाधिकार नोटिस के तहत काररवाई करें।

Exit mobile version