नई दिल्ली, 9 मई। कांग्रेस ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निर्दोष सैलानियों पर धर्म पूछकर सिंदूर मिटाने की पहलगाम में जो कायराना हरकत की है, उसका भारत और हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया है तथा अब पूरा देश सेना तथा सरकार के साथ खड़ा है एवं इसी एकता का संदेश देने के लिए कांग्रेस ‘जय हिंद यात्रा’ निकाल रही है।
कांग्रेस की जय हिंद यात्रा का मकसद सेना का मनोबल बढाना
कांग्रेस ने कहा कि आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार तथा सेना ने जो काररवाई की है, उसके साथ पूरा देश एकजुट है। हमारी सेना पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है, लेकिन उसकी सेना हमारे गुरुद्वारे और निर्दोष नागरिकों पर हमला कर अपने ओच्छे और नापाक इरादों का प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की जय हिंद यात्रा का मकसद सेना का मनोबल बढाना और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना है।
LIVE: Congress party briefing by Dr @NayakRagini at Congress Office, 24 Akbar Road, New Delhi. https://t.co/PIsHI5Gswa
— Congress (@INCIndia) May 9, 2025
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के तुरंत बाद बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की पहली और दूसरी बैठक में सरकार तथा सेना का साथ देने एवं उनके हर कदम का समर्थन करने का आह्वान किया है। कार्य समिति के इस फैसले को दृढता से और आगे बढाने के लिए पार्टी अब ‘जय हिंद यात्रा’ का आयोजन कर रही है और देश के सभी वर्गों के लोगों को बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होना चाहिए।
The Indian National Congress today launched the Jai Hind Yatra to salute our heroes, who are tirelessly defending our borders in the face of attack.
The Indian Armed Forces have constantly exemplified their unwavering dedication to safeguarding Indian citizens in the darkest… pic.twitter.com/W71zbSAxrf
— Congress (@INCIndia) May 9, 2025
डॉ नायक ने कहा कि देश के निर्दोष सैलानियों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले आतंकवादियों के बाद अब पाकिस्तानी सेना पुंछ में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। हमारे गुरुद्वारों पर हमला किया जा रहा है और आतंकवाद का पोषण करने वाला पाकिस्तान उस एफ 16 विमान का भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है जिसे अमेरिका ने आतंकवाद के विरुद्ध इस्तेमाल के लिए उसे दिया था।
पाकिस्तान के साथ भारत ने हमेशा मित्रता का व्यवहार किया है और उससे राजनीतिक संबंध बनाए रखने का प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान ने हर बार भारत की शांति की पहल को ठुकराया और पीठ पर छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के हमले में हमारे सीमावर्ती इलाकों के जिन निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है भारत सरकार को उन लोगों की मदद करनी चाहिए और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
सिंदूर को उन्होंने हर महिला के लिए कीमती बताया और कहा कि सेना ने सिंदूर मिटाने के आतंकी हमले के खिलाफ सशस्त्र बलों की कार्रवाई के बाद पर प्रेस कांफ्रेंस के लिए जिस तरह से कर्नल सोफिया कुरैशी तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह का चयन किया है वह काबिले तारीफ है।

